हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देंगे: सैलजा

महिला | Khabrain Hindustan | Kumari Selja | 1 Lakh | Poor Family |

सिरसा, 14 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने मंगलवार को ऐलनाबाद हलका के विभिन्न गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चार चरणों के मतदान के बाद साफ हो गया है कि भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही विभिन्न केंद्र में खाली पड़े लाखों पदों पर तुरंत भर्ती की जाएगी। युवाओं को पक्की नौकरी व गरीब परिवारों की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये डालने की गारंटी कांग्रेस दे रही हैैं।

अपने प्रचार अभियान के तहत माधोसिंघाना, मल्लेकां, भुरट वाला, पोहडक़ा, खारी सुरेरां, धोलपालिया, तलवाड़ा खुर्द, मौजू खेड़ा, कुता बढ़ आदि गांवों में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


उन्होंने ऐलनाबाद शहर में लक्कड़ मंडी से अनाज मंडी तक रोड शो भी निकाला, जो उद्यम सिंह चौक व मुख्य बाजारों से गुजरा।

उन्होंने ऐलनाबाद शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि इस चुनाव में बड़ा मुद्दा रोजगार व महिलाओं को सक्षम बनाने का है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण पर बात कर रही है, जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे व राहुल गांधी ने गारंटी भी दी हैं।

लेकिन, मोदी व भाजपा चुनाव प्रचार में किसी भी मुद्दे पर बात करने की बजाए जनता को बेतुकी बातों में उलझाने का अफसल प्रयास कर रहे हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं के लिए अवसर पैदा करने के तरीकों पर बात की है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर अपना फोटो लगवा दिया था, लेकिन जैसे ही वैक्सीन को लेकर झूठ पकड़ा गया तो अब सर्टिफिकेट से मोदी का फोटो भी हट गया है।

कांग्रेस ने बिना ट्रायल पूरा किए कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे, लेकिन सवाल उठाने वालों को देशविरोधी, जनविरोधी साबित किया जाने लगा।

पिछले दिनों ब्रिटेन की अदालत में कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी व उनकी सरकार का झूठ पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *