विधायक गोपाल कांड ने किया मतदान, कहा-सिरसा से खिला कमल मोदी के गुलदस्ते में सजेगा
सिरसा, 25 मई। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने शनिवार को सिरसा के भगवान परशुराम चौक स्थित खजांची धर्मशाला में बने मतदान केंद्र नंबर-73 में मतदान किया।
उन्होंने कहा कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी, मतदाता देश हित और सनातन धर्म के लिए मोदी को वोट कर रहा है।
श्रीराम मंदिर के सामने सभी मुद्दे गौण रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में दस की दस सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में जाएंगी।
मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि जिस तरह से मतदान कें द्रों पर भीड़ उमड़ रही है
उससे साफ है कि सिरसा से कमल का फूल खिलेगा और वह मोदी के गुलदस्ते में जाकर सजेगा।
उन्होंने कहा कि हलोपा एनडीए का घटक दल है इसी के चलते मजबूती से भाजपा का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि देश में तीसरी बार मोदी की ही सरकार बनेगी।
मतदाता देश की खुशहाली और प्रगति के लिए मोदी को वोट कर रहा है। मतदाताओं के उत्साह से साफ दिख रहा है कि हरियाणा में दस की दस सीट मोदी की झोली में जाएंगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनमत सनातन के साथ है। देश में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। मोदी ने विश्व पटल पर देश का गौरव बढ़ाया है।