ग्रीष्मकाल के दौरान रेलगाडियों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बे

रेलगाडियों | Khabrain Hindustan | North Railway | Ferozepur Division |

फिरोजपुर, 25 मई। ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा इस वित्त वर्ष के अप्रैल और मई माह के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में 34 अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए है।

चूंकि ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है, जिसके चलते यात्रियों को कन्फर्म सीट लेने में काफी परेशानी होती है।

अब रेलवे की तरफ से यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने और यात्रियों को कन्फर्म सीट दिलाने के लिए जिन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची यात्रियों की संख्या अधिक होती है,

उन ट्रेनों का उच्च स्तर पर रेल अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया जाता है।

फिर अतिरिक्त डिब्बे लगाकर प्रतीक्षा सूची यात्रियों की भीड को कम किया जाता है।

फिरोजपुर मंडल द्वारा अप्रैल और मई के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 34 अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए। इन 34 कुल अतिरिक्त डिब्बों में तृतीय वातानुकूलित के 5, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी के 2,

स्लीपर के 14, सेकंड सीटिंग के 1 तथा जनरल के 12 डिब्बें शामिल थे । जिनका लाभ लेते हुए लगभग 2,600 रेल यात्रियों ने सफर किया।

रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीडभाड की निकासी हेतु रेलवे द्वारा समर स्पेशल रेलगाडियों का संचालन किया जा रहा है।

अतिरिक्त भीड-भाड की निकासी हेतु फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 12 जोडी स्पेशल रेलगाडियों का संचालन किया जा रहा है।

इन 12 जोडी रेलगाडियों का विवरण इस प्रकार है। गाडी संख्या 04075/04076 (नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटडा), 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी),

04656/04655 (जम्मू तवी-उदयपुर सिटी), 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटडा-गुवाहाटी), 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर),

05049/05050 (अमृतसर-छपरा), 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटडा-बांद्रा टर्मिनल), 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी),

04141/04142 (सुबेदारगंज-शहीद कैप्टेन तुषार महाजन), 04017/04018 (शहीद कैप्टेन तुषार महाजन-आनंद विहार)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *