युवा कांग्रेसी नेता अशोक चिंडालिया के निवास पर आयोजित जनसभा को कुमारी सैलजा ने किया संबोधित

चिंडालिया | Khabrain Hindustan | Kumari Selja | Ashok | Congress |

सिरसा, 20 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के राज में 10 साल में हर वर्ग दुखी हुआ है।

गरीब व मध्यम वर्ग की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है। बीजेपी के राज में बेरोजगारी पिछले 45 सालों में चर्म पर पहुंच चुकी है। भ्रष्टाचार खत्म करने की बजाय बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉंड के जरिए धन इकट्ठा करने का काम किया है।

ईडी और सीबीआई पीछे लगा कर बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया है। देश की 40 प्रतिशत संपत्ति महज एक प्रतिशत लोगों के पास है। काला धन लाने की बात करने वाले बीजेपी नेता खुद 3-4 अमीरों की झोली में बैठ गए।

बोलते हैं विश्व गुरु बनेंगे पर यहां की जनता की समस्याओं का समाधान कर नहीं पाए। कुमारी सैलजा बीती रात को सिरसा की चतरगढ पट्टी में स्थिति युवा कांग्रेसी नेता अशोक चिंडालिया के निवास पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम सिरसा में आकर क्या कहेंगे क्योंकि यूपी में महिलाओं व गरीबों पर अत्याचार हो रहे है। उनके जुमले यहां नहीं चलने वाले। उनको अपने ड्रामे यूपी में ही करने चाहिए।

सिरसा में बुलडोजर शो निकाल कर लोगों में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया गया पर यहां के लोग डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामलों में बीजेपी ने देश को नंबर वन बना दिया है।

उन्होंने कहा कि सर्वे में आप लोगों ने कुमारी सैलजा को सिरसा भेजने की बात कही थी और मैं आपके बीच आ गई हूं। अब चुनाव आपका है। आप लोगों ने पहले मेरे पिता जी चौ. दलबीर सिंह को व बाद में मुझे भी बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है।

अब भी वैसे ही देना है। सांसद बनने के बाद पांच साल तक आपकी समस्याओं का हल करना मेरा काम है। इस दौरान लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि मोदी ने देश-प्रदेश में 10 साल के भाजपा के कुशासन को सुशासन के तौर पर पेश करने की निरर्थक कोशिश की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा, मोदी-मनोहर के 10 साल के कुशासन को प्रदेश के लोग भुगत चुके हैं।

जनत अब इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। हरियाणा की धरा पर प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द ऐसा नहीं बोला, जिससे हरियाणवी गौरवान्वित महसूस कर सकें।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहता, अमीर चावला, नवीन केडिया, राजू शर्मा, राजन मेहता, मोहित शर्मा, अशोक चिंडालिया, राजेश वालिया, नवीन मैहरा, रामकुमार, आर्यन चिंडालिया, आदित्य चिंडालिया, दक्ष चिंडालिया, कुलदीप, सूरज भान, रामू, सोम नाथ, विक्रांत, वतन, राज चंदा, दीपू, भूपेंद्र सिंह बैंक मैनेजर, सुरेश चौहान बैंक मैनेजर, राजेश चाडीवाल आदि सहित भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *