विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान करें लोगों को
सिरसा। सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने आज हुडा सैक्टर 20 स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की।
इस दौरान उनकी बैठक को संबोधित करते तंवर ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ लोगों का भविष्य स्वर्णिम बनाने का वक्त है।
आप सब लोग एकजुट होकर भाजपा की कल्याणकारी नीतियों का घर घर जाकर प्रचार करें और 25 मई के दिन कमल के निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधूरे सपने का पूरा करने की अपील जनमानस से करें।
उन्होंने कहा कि हम सबने मिल जुलकर इस बार बीजेपी को 400 पार करना है। तंवर ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर बढ़ाया है और अंतोदय की भावना से काम किया है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। लोगों को गुमराह कर, उन्हें बरगलाने में जुटे हैं। इसलिए घर घर जाकर विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहने बारे भी लोगों को जागरूक करें।
अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग रूठे हुए हैं, उन्हें मनाने का काम करें। प्रचार अभियान के दौरान कोई भी क्षेत्र, कोई भी घर ना छूटे, इसका पूरा ध्यान रखें।
लोगों को यह बताएं कि 2047 में अगर विकसित भारत का सपना यदि कोई पूरा कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी है। हमारी तरक्की तभी होगी जब एक एक वोट कमल के फूल पर जाएगा।