सलाह प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी बोले, कर्मियों की मांग पर गौर करने वाले दल या नेता के साथ खड़े होंगे कर्मचारी
सिरसा। संसदीय चुनाव प्रक्रिया के बीच समाजसेवी एवं शिक्षक संगठन स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग एवं विभागों के कर्मचारियों की मांगे लंबित हंै।
सलाह सहित अन्य कर्मचारी संगठन अपनी मांग को लेकर मु यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों एवं विभागों के आला अधिकारियों से मिल चुके हैं।
इसके बावजूद कोई सकारात्मक कार्य सरकार या अधिकारी वर्ग की तरफ से देखने को नहीं मिला है। इसलिए सलाह संगठन एक बार फिर से कर्मचारियों की मांगों पर राजनीतिक दलों से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करता है।
कर्मचारी वर्ग उनकी मांगों की पैरवी और स्वीकृतियां देने वाले राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्षधर हैं। प्रधान गुरदीप सैनी ने बताया कि कर्मचारी वर्ग की उक्त मांग हैं, जिनको लेकर कर्मचारी वर्ग बेहद संजीदा है।
इसलिए सभी राजनीतिक दल कर्मचारियों के मुद्दों पर जल्द से जल्द अपनी अपनी स्थिति स्पष्ट करें।
ये हंै कर्मचारियों के प्रमुख मुद्दे:
क्या पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। क्या आठवां वेतन आयोग लागू किया जाएगा अथवा 50 प्रतिशत डीए को बेसिक वेतनमान में मर्ज किया जाएगा, इसको कब से लागू करने की योजना है।
सातवें वेतन आयोग के अनुसार 50 प्रतिशत डीए होने पर अन्य भत्ते (एचआरए-10, 20, 30 प्रतिशत) लागू किए जाएंगे। क्या ग्रेजुएटी सीमा 20 लाख से 25 लाख प्रदान की जाएगी।
सभी कर्मचारियों के लिए कैश लेस ईलाज कब से शुरू किया जाएगा आदि।