भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद हलके के अनेक गांवों में की विशाल जनसभाएं
सिरसा, 9 मई। भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
इन जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने हाथ उठाकर एक स्वर में भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया।
वीरवार को गांव मल्लेकां, उमेदपुरा, कुत्ताबढ़ा, मैहनाखेड़ा, चिलकनीढाब, पोहडका, मिठी सुरेरां, खारी सुरेरां, बुढ़ीमेड़ी,
मौजूखेड़ा, ढाणी बचन सिंह, ठोबरिया, वार्ड 13 व टिब्बी अड्डा के पास जनसभाओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सालों में पूरे देश को जहां संगठित रखा तो वहीं इन्हीं मजबूत हाथों में देश होने के कारण आज भारत पूरे विश्व में एक विश्वगुरु के तौर पर जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। हर क्षेत्र में देश ने पिछले 10 सालों में अभूतपूर्व तरक्की की है।
देश में सुशासन का ये सिलसिला अनवरत जारी रखने के लिए तीसरी बार भाजपा का सत्तासीन होना बेहद जरूरी है। अशोक तंवर ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अगले पांच सालों में देश को दुनिया की तीन नंबर अर्थव्यवस्था बना देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में गरीबों का जीवन स्तर सुधरा है। गरीबों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। अब गरीबों को इलाज के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।
आयुष्मान योजना के तहत गरीब 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा व जिलाध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।