पांच माइक्रो ऑब्जर्वर को भी दिए नोटिस
फतेहाबाद, 16 मई। चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आदेशों की पालना न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी नपेंगे।
लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद, टोहाना और रतिया के लिए ड्यूटी पर तैनात किए गए प्रीसाइडिंग ऑफिसर (पीओ) तथा अल्टरनेटर प्रीसाइडिंग ऑफिसर (एपीओ), सेक्टर ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर सहित अन्य पोलिंग स्टाफ के लिए प्रशिक्षण स्थानीय डीपीआरसी हाल और एमएम कॉलेज में आयोजित किया गया था।
प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
एआरओ एवं एसडीएम की तरफ से कर्मचारियों को गैरहाजिर होने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। संतुष्टिजनक जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में 44 कर्मचारी, टोहाना विधानसभा के 58 और रतिया विधानसभा के 43 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा 5 माइक्रो ऑब्जर्वर गैर हाजिर मिले थे।
माइक्रो ऑब्जर्वर अखिल वर्मा, हरीश सोनी, मयंक गोयल, राकेश मेहता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
फतेहाबाद विधानसभा में सहायक सुभाष, प्रिंसिपल राममेहर, एलडीसी सुरेंद्र कुमार, वेटनरी सहायक दर्शन लाल, सहायक यगसीर सिंह, लिपिक विकास मीणा, प्रिंसीपल जगदीश चंद्र, जेई बंसी लाल,
जेबीटी अध्यापक हरेंद्र, पीजीटी अध्यापक राजेश कुमार, लेखाकार पवन कुमार, जेबीटी अध्यापक सुरेश कुमार व देवेन्द्र कुमार, पीओ सुनील कुमार, पीओ संदीप कुमार, जेबीटी अध्यापक हरदीप राय,
लिपिक तरूण कुमार, जेबीटी अध्यापक सुनील जांगड़ा, पीओ महेश कुमार, जेबीटी अध्यापक कश्मीरी लाल व जसबीर सिंह, पीओ सुखबीर सिंह, पीओ गुलशन कुमार, एपीओ छाजू सिंह, लिपिक नीरज मील, एपीओ नरेंद्र कुमार, पीओ जमला सिंह, पीओ हनुमान सिंह, पीओ उमेद सिंह व ज्योति जैन, लिपिक चिराग,
जेबीटी अध्यापक भजन लाल, पीओ जगदीश चंद्र, ऑक्शन रिकार्डर अमित कुमार, पीओ दीपक कुमार, जेबीटी अध्यापक सतीश कुमार, एलडीसी संजीव कुमार, पीओ कृष्ण कुमार,
जूनियर लेखाकार किताब सिंह, लिपिक कम कैशियर पुषकर, सहायक लाइनमैन विजय कुमार व गुरदियाल सिंह, पीओ राजेश कुमार व सत्या नारायण व पीओ प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
रतिया विधानसभा में पीओ राधे श्याम, एसडीसी कृष्ण कुमार, पीओ ओम विष्णु, जेबीटी अध्यापक राकेश कुमार, एपीओ जसपाल सिंह, लिपिक मंजीत सिंह, एपीओ प्रवीण, पीओ राकेश कुमार,
पीओ भागी राम, पीओ महेंद्र सिंह, पीओ रमेश कुमार, एपीओ अनिल कुमार, पीओ विजय कुमार, पीओ मंजीत राम, एपीओ जितेंद्र, ऑक्शन रिकॉर्डर राकेश सिंह, पीओ नवीन कुमार, कैश लिपिक सुनीश चुघ
, जेबीटी अध्यापक राम निवास, पीओ सुरेंद्रपाल, एपीओ औम प्रकाश, लिपिक अनिल, पीओ नरेश कुमार, एपीओ रोहताश कुमार, जेबीटी अध्यापक जयबीर, शिफ्ट अटेंडेंट प्रीतम सिंह, पीओ भुवनेश मेहता
, पीओ विनोद कुमार, पीओ मनोज कुमार, पीओ प्रवीण, पीओ जगदीश चंद्र, लिपिक राम, लिपिक प्रदीप कुमार, लाइनमैन रोहताश, पीओ सतीश, पीओ राहुल, पीओ रामफल, लिपिक सुशील कुमार
, पीओ प्रदीप, पीओ रमेश कुमार, लैब अटेंडेंट संदीप कुमार, पीओ राजबीर सिंह व कंप्यूटर टीचर नवीन कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।