पल पल न्यूज: फतेहाबाद, 9 मई । सामाजिक संस्था जिंदगी की तरफ से विभिन्न राजनीतिक दलों के लोकसभा प्रत्याशियों को जिला फतेहाबाद के विकास से जुडी अहम मांगों से रूबरू करवाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत सभी उम्मीदवारों को संस्था जन बल का उम्मीद पत्र सौंपेगी, जिसमें जिला के विकास से जुडी अहम मांगें शामिल की गई है।
इस कडी के तहत संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा को जनता का उम्मीद पत्र सौंपा।
कुमारी सैलजा ने संस्था पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि सभी मांगे क्षेत्र के विकास का मुख्य केंद्र बिंदु है। जनता ने उन्हें सांसद बनाया तो वह इन मांगों को प्राथमिकताओं में शामिल करके इन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी के अलावा संस्था पदाधिकारियों में अमरजीत मालवान, अनिल कंबोज, विकास गावड़ी, पवन जागलान, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। संस्था ने फतेहाबाद में इनेलो प्रत्याशी संदीप वाल्मीकि को भी सौंपा जन बल का उम्मीद पत्र।
संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने बताया कि जनबल का यह उम्मीद पत्र भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर, जजपा के रमेश खटक सहित सभी दलों के प्रत्याशियों को यह उम्मीद पत्र सौंपा जाएगा।
साथ ही विश्वास लिया जाएगा कि उम्मीदवार इस बार वायदों का लॉलीपॉप नहीं, बल्की पहली कलम से इन मांगों को लागू करने का संकल्प लेंगे।
जनबल के उम्मीद पत्र में शामिल हैं ये प्रमुख मांगे
जिला मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर का एक इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत जिला मुख्यालय में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए।
फतेहाबाद में अंतराष्ट्रीय स्तर का हॉकी खेल स्टेडियम या शाहाबाद की तर्ज पर श्रेष्ठ सुविधाओं से लैस हॉकी ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर बनाया जाए।
फतेहाबाद जिला मुख्यालय रेलवे से जोडने की मांग जल्द पूरी होती नहीं दिखाई देती। इसके विकल्प के रूप में सबसे नजदीक स्थित भट्टू रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाए।
भट्टू स्टेशन से फतेहाबाद शहर तक मॉल लॉडिंग वाहनों व यात्रियों के लिए स्पेशल वाहनों की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ।
सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी हिस्सों का केंद्र बिंदु जिला फतेहाबाद में हार्ट रोगियों के लिए पीजीआई चंडीगढ की तर्ज पर एडवांस कार्डिएक सेंटर। राष्ट्रीय स्तर का एक कैंसर अस्पताल व दिमागी चोट-रोगों के उपचार हेतु ट्रामा सेंटर खोला जाए।
जिला फतेहाबाद मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर की कोई बडी इंडस्ट्री या लॉजेस्टिक हब स्थापित की जाए ताकि जिला फतेहाबाद में भी रोजगार की नई संभावनाएं जगे।
केंद्र सरकार की उडान योजना के अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक हवाई पट्टी होनी चाहिए। भविष्य में जिला फतेहाबाद में भी हवाई यातायात सुविधाओं की संभावनाओं के मध्यनजर उडान योजना के तहत हवाई पट्टी बनाई जाए।
जिला फतेहाबाद पराली प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई बडा प्लांट लगाया जाए, सरकार की तरफ से भी जिला में सेम समस्या के समाधान के लिए विशेष रिसर्च करवाकर स्थाई समाधान की तरफ कदम बढाए जांए।
गिरते भू-जल स्तर को सुधारने के लिए सांसद कोटे से पंचायती या सरकारी जगहों पर बडे रिचार्ज प्लांट लगाए जाएं।