किया स्कूल का नाम रोशन, दोनों बहन-भाई को प्रिंसिपल व शिक्षकों ने दी बधाई
सिरसा, 14 मई। 12वीं कक्षा के कला संकाय में केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन में जशन प्रीत सुपुत्री मनोज कुमार गहलोत माता विमल गहलोत ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार उनके पुत्र जयवर्धन गहलोत ने 92.3 प्रतिशत प्राप्त कर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए है।
दोनों विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का उचित मार्ग दर्शन व अपने माता-पिता की प्रेरणा एवं विद्यालय के प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में यह स्वर्णिम सफलता अर्जित की है।
स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार ने उक्त दोनों बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जशनप्रीत ने बताया कि वह जुडिशियली में अपना कैरियर बनाना चाहती तो जयवर्धन यूपीएससी क्लीयर कर अधिकारी बनना चाहता है।
दोनों मेधावी विद्यार्थियों ने कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए व अपने मां-बाप और शहर का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।