सिरसा, 14 मई। सीमावर्ती क्षेत्र संगरिया के गांव दीनगढ़ के रंजीत सिंह कड़वासरा की पौत्री जानवी कड़वासरा (पुत्री स्व. प्रविध कड़वासरा व बबिता कड़वासरा ने 12वीं कक्षा में कला वर्ग से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
एसकेएम स्कूल संगरिया की मेधावी छात्रा जानवी गांव के पूर्व सरपंच प्रवीण कड़वासरा व पंकज कड़वासरा के छोटे भाई की पुत्री है।
परिणाम आने पर अपने नाना शिशपाल झोरड़ व मामा वीरेंद्र झोरड़ के साथ गांव नथौर हरियाणा में खुशी मनाई।
शिशपाल झोरड़ ने कहा कि अब पढ़ाई के प्रति हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे बढऩे लगे है। यह खुशी की बात है।
उन्होंने जानवी कड़वासरा द्वारा जिला टॉप करने पर खुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।