सिरसा, 10 मई। भगवान परशुराम जयंति के उपलक्ष्य में कांग्रेस की सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उन्होंने सभी को भगवान परशुराम जयंति पर शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि सभी पर भगवान परशुराम की कृपा बनी रहे। उन्होंने इस दौरान ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों का कार्यक्रम आयोजन करने पर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर प्रो. दयानंद शर्मा, विजय जोशी, हरीओम भारद्वाज, मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे। इसके बाद बेगू रोड पर स्थित सोनी धर्मशाला में स्वर्णकार सभा की तरफ से आयोजित समारोह में कुमारी सैलजा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुमारी सैलजा को सभा की तरफ से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा गया। जिस पर कुमारी सैलजा ने चुनावों के बाद विचार करने का आश्वान दिया।
इस अवसर पर हेमंत सोनी, गजानंद सोनी, हरीश सोनी, लीलाधर सोनी, वीरभान मेहता, अमीर चावला, राजकुमार शर्मा, राजेश भिवाल, ओमप्रकाश डाबर आदि उपस्थित थे।