सिरसा। हरियाणा के सिरसा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को जिले के गांवों में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को गांव नागोकी, झिड़ी, अलीकां, झोरडऱोही व फग्गू में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार अभियान के दौरान सवालों के जवाब न देने पर विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झीड़ी ने बताया कि भाजपा द्वारा यह प्रचार फैलाया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी का किसान विरोध कर रहे हंै।
उन्होंने कहा कि किसान किसी प्रकार का विरोध नहीं कर रहे, बल्कि भाजपा प्रत्याशी से कुछ सवाल कर रहे हंै, जिनका जवाब देने को वे तैयार ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों पर सवाल करने वाले किसानों पर अनेक स्थानों पर केस दर्ज कर डराने का काम किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने आमजन से भी आह्वान किया कि जब डॉ. अशोक तंवर गांवों में आएं तो उनसे विकास संबंधी सवाल जरूर करें, ताकि उनके झूठ व जुमलों का पर्दाफाश किया जा सके।
इस अवसर पर नायब सिंह मलड़ी, जिला प्रधान जाला सिंह अलीकां, जसपाल सिंह अलीकां, राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां, रोशन अलीकां, सिकंदर सिंह प्रधान भीवां, गुरजंट सिंह भीवां,
बलवंत सिंह भीवां, भिंडर सिंह भीवां, बिकर सिंह झिड़ी, संदीप झिड़ी, रूप सिंह नागोकी, बाबू भीवां, निर्मल नंबरदार भीवां सहित अन्य किसान उपस्थित थे।