भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने तेज किया प्रचार, अनेक जनसभाओं को किया संबोधित

डॉ. अशोक तंवर | Khabrain Hindustan | Intensified Campaigning |

सिरसा, 16 मई। सिरसा लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने वीरवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरेकां, मीरपुर, सहारनी, अहमदपुर, वैदवाला, सिकंदरपुर, रसूलपुर, मोरीवाला, ढाणी रामपुरा, भावदीन, भरोखां,

बरुवाली, नरेलखेड़ा, पतलीडाबर व डिंग सहित एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में जलघर बने हैं, सडक़ों का निर्माण हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज जरूरतमंदों की थाली में भोजन परोसा जा रहा है तो गरीबों को छत मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत का संकल्प साकार होने का चुनाव है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जिस व्यक्ति के अंदर भाव, दया, करुण, समर्पण का भाव एवं संवेदना न हो तो ऐसा इंसान एक तरह से दानव की तरह होता है।

सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 का संकल्प पूरा होगा। कमल रूपी 400 गुलदस्ते में एक नायाब फूल हमारा भी होगा।

डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस पर दलित एवं पिछड़ी जाति का विरोधी बताते हुए

कहा कि दो बार जनता इनको नकार चुकी है और अब तीसरी बार की तैयारी है। 2024 में कांग्रेस इस तरह से डूब रही है कि उन्हें तिनके का भी सहारा नहीं मिलेगा।

डॉ. तंवर ने कहा कि अब कांग्रेस मुक्त भारत होगा और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा।


डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा के बड़े स्टार प्रचारकों की रैलियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा स्तर की रैलियों का सिलसिला पूरा हो गया है और अब राष्ट्रीय नेताओं की राज्यस्तरीय रैलियों का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि वे दस साल के शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं।


कुमारी सैलजा की ओर से 25 गारंटी जनता को देने के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ और लूट की गारंटी है।

कांग्रेस की खाली की गारंटी है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी भरी हुई है, जैसे अनाज के भंडारण, गरीबों की थाली में भोजन, पक्की छत, घर में स्वच्छ जल, उज्जवला गैस योजना ऐसे ही उदाहरण है।

इस दौरान कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह व सागर केहरवाला ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *