डेरे के वोटरों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उत्सुकता

सुप्रीम कोर्ट | Khabrain Hindustan | Sacha Sauda | संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां |

खबरें हिंदुस्तान, 25 मई। हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावों में अहम बन ही जाता है। बने भी क्यों न हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में डेरे का प्रभाव अच्छा खासा रहता है।

चुनाव परिणाम को बदलने या प्रभावित करने में लगभग हर सीट पर डेरा प्रेमियों के वोटरों की संख्या खासी मानी जा रही है। डेरे की राजनीतिक विंग भी बनी। पूर्व में विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न पार्टियों के नेता चुनावों के दिनों में यहां कदमताल करते देखे जाते रहे है।

दरअसल डेरा सच्चा धार्मिक रूप से देश ही दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अध्यात्म के साथ-साथ जनसेवा के जो यहां कार्य शुरू किए गए उसके बाद डेरा का दायरा बढ़ता गया। डेरे के इस प्रभाव को देखते हुए 90 के दशक में राजनेता यहां पहुंचने लगे।

डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह से मिलते और आशीर्वाद मांगते थे। जब डेरे से जुड़े प्रमियों से डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह से वोटों के बारे में पूछना शुरू किया तो उन्होंने हमेशा से ही एक ही बात की थी कि हम संत है राजनीति से हमारा कोई बास्ता नहीं है।

अच्छे इंसान को वोट देना चाहिए। जो नशों के खिलाफ काम करे, विकास करे और राष्ट्रहित की बात करे । उन्हीं दिनों में डेरे की राजनीतिक विंग का गठन हो गया।

जैसे जैसे डेरा के अनुयायियों की संख्या बढ़ती गई वैसे वैसे यहां पर आने वाले राजनीतिक नेताओं की संख्या भी बढऩे लगी। चुनावों में नेता लोग यहां पर कदमताल करते आ रहे है।

इस बार लोकसभा चुनावों लेकर अभी शंस्य यह बना हुआ है कि डेरा के वोटर किस पार्टी की तरफ मूव करेंगे। इसको लेकर पार्टियों के प्रत्याशियों में भी उत्सुकता बनी हुई है।

संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसी पार्टी विशेष का समर्थन न करके डेरा के अनुयायी सीट टू सीट पर कंडीडेट की छवि के अनुसार समर्थन कर सकते है।

बता दें कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के मार्ग दर्शन में डेरा सच्चा सौदा की तरफ से 100 से अधिक मानवता भलाई के कार्य किए जा रही है।

शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नारी सशक्तिकरण, खेल, जरूरतमंदों की मदद, आपदा प्रबंधन सहित अनगिनत क्षेत्रों में डेरा की तरफ से जो कार्य किए गए है उनके चलते डेरे के नाम अनेक विश्व रिकॉर्ड बने हुए है।

फिलहाल डेरा की तरफ से कोई ऐसा इशारा नहीं सुनी गया जिसके चलते यह कहा जा सके कि डेरा के अनुयायी फलां पार्टी या फलां प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *