अमीर चावला व कर्ण चावला ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, कहा बीजेपी को भगाना है

चावला | Khabrain Hindustan | Amir Chawla | Karan Chawla | Election Compaign |

सिरसा। एचएसएससी के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चावला ने कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कुमारी सैलजा के सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से वे निरतंर प्रचार अभियान चला रहे है।


इसी कड़ी में अमीर चावला के पुत्र एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव कर्ण चावला ने भी कुमारी सैलजा के लिए प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है। वे निरतंर डोर टू डोर अभियान चला रहे हैं और लोगों का समर्थन भी खूब मिल रहा है।

इसी कड़ी में कर्ण चावला के नेतृत्व में शहर की एडीसी व डीसी कॉलोनी में प्रचार अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्ण चावला ने कहा कि भाजपा की कुनीतियों से देश की जनता परेशान है। शायद ही ऐसा कोई वर्ग हो, जिसे इस सरकार ने सडक़ों पर आने को मजबूर न किया हो।


कर्ण चावला ने कहा कि बीजेपी सरकार की कुनीतियों से परेशान जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को सत्ता में लाकर इस तानाशाही सरकार से निजात दिलानी है।

चावला ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में श्रमिक न्याय के तहत देश की मेहनतकश का जीवन स्तर उभारने का वादा किया है। कांग्रेस पूर्ण रोजगार और उच्च उत्पादकता के अपने दोहरे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए श्रम और पूंजी निवेश के बीच संतुलन बहाल करने के लिए औद्योगिक और श्रम कानूनों में सुधार लाएगी।

कांग्रेस कार्यस्थलों एवं आर्थिक अवसरों तक पहुंच में लैंगिक भेदभाव और लैंगिक असमानता के मुद्दों का समाधान करेगी।


लोगों से संपर्क अभियान के दौरान कर्ण चावला ने कहा कि महिलाओं के वेतन में भेदभाव को रोकने के लिए समान काम समान वेतन का सिद्धांत लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की जाएगी।

कक्षाओं, पुस्तकालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसी सार्वजनिक संपत्तियों के निर्माण के लिए मनरेगा निधि और श्रमिकों को भी तैनात किया जा सकेगा। रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

महंगाई पर पूर्णतया नियंत्रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक शहरी रोजगार कार्यक्रम शुरू करेगी, जो शहरी बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और नवीकरण में काम की गारंटी देगा।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि 25 मई के दिन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान कर कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें, ताकि लोगों के हितों की रक्षा की जा सके और संविधान को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *