सियासत में सबसे बड़ा कद है चौटाला गांव का, अब तक 35 विधायक और 7 सांसद बने
गांव के जर्रे-जर्रे में आती है सियासत की खुशबू, इस बार लोकसभा में इस गांव के फिर से चार प्रत्याशियों मैदान में ठोकी ताल चौटाला गांव का नाम देश भर में ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों में अपना परिचय करवा चुका है। या यूं कहें कि गांव चौटाला सियासत की यूनिवर्सिटी है तो…