लोग बोले बीजेपी ने जो काम किए है, उनसे हम खुश है, किसानों का नहीं है विरोध
लोगों ने कहा जिसकी खाएं बाजरी उसकी भरें हाजिरी
सिरसा, 16 मई। सिरसा से सटे गांव हांडी खेड़ा व वैदवाला में बीजेपी की स्थिति मतबूत दिख रही है। भले ही कांग्रेस का ढिंढोरा पिटने वालों की कमी नहीं हो पर इन गांवों में लोग खुल कर बीजेपी के समर्थन की बात कर रहे है।
साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि साईलेंट वोटर भी बीजेपी को ही जाएगा। क्योंकि ये वो लोग है जो गांव के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से विरोध करने से कतरा रहे है।
लोगों ने बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों पर संतुष्टि जताई है। लोग यह भी कह रहे है कि देशहित में बीजेपी जो काम कर सकती है वह कोई और पार्टी नहीं कर सकती।
टीम ने गांव हांडी खेड़ा में लोगों से लोकसभा चुनावों को लेकर राय जानी। जिसमें गांव के दर्शन सिंह कहते है कि मुझे बिना कोई काम किए हर माह तीन हजार रुपए बुढ़ावा पेंशन मिल रही है।
क्या यह बुजुर्गों का सम्मान नहीं है। जसवंत सिंह कहते है कि बीजेपी सरकार में पारदर्शिता से विकास कार्य हुए है। लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। जोगिंद्र सिंह कहते है कि गांव में बीजेपी का माहौल है।
अच्छे काम किए है बीजेपी ने इस लिए लोग अब बीजेपी को वोट देंगे। इसी तरह गुरदीप सिंह ने कहा कि मोदी जी गरीबों को मकान दिए है। पहले किसी ने नहीं दिए थे, इतने सालों तक। जिस पार्टी ने हमारी मदद की है अब उनको वोट देंगे।
कांग्रेस ने कुछ नहीं किया था। गांव हांडी खेड़ा के कृष्ण कुमार ने कहा कि गांव में बीजेपी, कांग्रेस व इनेलो तीनों पार्टियां बराबर बराबर नजर आ रही है। गांव के रामचंद्र ने कहा कि बीजेपी के नेता भले ही अब वोट मांगने गांव में नहीं आएं हों पर बीजेपी दिल में बसती है। गांव में लोग बीजपी के प्रत्याशी की जीता कर भेजेंगे।
किसानों द्वारा बीजेपी के किए जा रहे विरोध के बारे में उन्होंने कहा कि किसान बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे। किसान तो अपने खेतों में काम कर रहे है। बीजेपी की सरकार में किसान खुशहाल हुए है। जो विरोध कर रहे है वे विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ता है।
गांव वैदवाला के महेंद्र पाल ने कहा कि मोदी जी ने देश की सुरक्षा के लिए जो काम किए उसके बाद बॉर्डर पर अमन है। हर नागरिक अपने-आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।
हमारे गांव में बीजेपी को बढ़त मिलेगी। राज्य की सरकार ने भी लोग भलाई के अच्छे काम किए है। इसी गांव के शिशपाल कंबोज का मानना है कि गांव से कांग्रेस को बढ़त मिलेगी।
जबकि गुरदयाल सिंह व निशान सिंह कहते है कि गांव वैदवाला में बीजेपी को लीड मिलेगी। बीजेपी ने किसान व गरीब वर्ग के लिए बहुत कुछ काम किया है। अब तो राशन डिपो पर बाजरी भी मिलने लगी है। तो उसके बाद यह भी कह सकते है कि जिसकी खाएं बाजरी उसकी भरें हाजिरी।