सिरसा, 14 मई। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि किसान इंसाफ यात्रा वीडियो वैन के साथ 15 मई सुबह 11 बजे गांव रोड़ी से शुरू होगी ।
जो फग्गू में 11.45 बजे, पक्का में 12.30 बजे, कालांवाली गांव में 1.15 बजे, जलालआना में 2.00 बजे, चोरमार में 2.45 बजे, ओढ़ां में 3.45 बजे , रोहिडांवाली में 4.30 बजे, रघुआना में 5.15 बजे, लकड़ांवाली में 6 बजे, कालांवाली शहर में 6.45 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि बीकेई द्वारा किसान इंसाफ यात्रा में सिरसा, हिसार, रोहतक व करनाल लोकसभा क्षेत्र में वीडियो वैन के द्वारा किसानों पर हुए अत्याचारों को जन-जन तक दिखाया जाएगा।
हरियाणा किसान एकता डबवाली के अध्यक्ष मनदीप सिंह देसूजोधा ने कहा कि 16 मई को डबवाली क्षेत्र में यात्रा की अगुवाई उनकी टीम करेगी।
ग्रामीणों को वीडियो वैन के माध्यम से किसान आंदोलन-1 व किसान आंदोलन-2 में किसानों पर हुए अत्याचारों को दिखाया जाएगा। लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडियां चढ़ाकर उन्हें मारा गया, जिसकी वीडियो देखकर सभी भावुक हो रहे है।
लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि इस सरकार ने हर वर्ग को चाहे किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, डॉक्टर, मास्टर, पटवारी, सरपंच, अग्निवीर जिसने भी इंसाफ की आवाज उठानी चाही, लठतंत्र से उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया।
किसानों पर अत्याचार की सारी हदें पार करते हुए 13, 14 व 21 फरवरी को खनोरी व शंभू बॉर्डर पर पानी की बौछारें, जहरीली गैस, मोर्टार इंजेक्टर, सीधी गोलियां चलाई गई, जिसमें युवा किसान शुभकरण सिंह शहीद हुआ व 430 के करीब किसान जख्मी हुए।
इस सारे प्रकरण को वीडियो के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाया जाएगा। किसान आंदोलन-2 के 100 दिन पूरे होने पर 22 मई को डबवाली में बड़ा किसान सम्मेलन किया जाएगा।