सिरसा, 10 मई। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने गांव रोहिड़ांंवाली में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई से रोड़ी से किसान इंसाफ यात्रा शुरू की जाएगी।
जिसके तहत किसान आंदोलन-1 व किसान आंदोलन-2 में किसानों, मजदूरों पर सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों को वीडियो के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा।
केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किए गए लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, जहरीली गैस के गोले, सीधी गोलियां, लखीमपुर खीरी में गाडिय़ों से कुचलकर किसानों को मारने सहित हुए हर एक अत्याचार को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा।
कोरोना काल में कैसे प्रवासी मजदूर अपनों की लाशें लेकर हजारों किलोमीटर पैदल गए। सरकार द्वारा अध्यापकों, आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों, सरपंचों, अग्निवीरों सहित सभी वर्गों पर किए गए लाठीचार्ज व अत्याचारों को भी दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक व करनाल लोकसभा क्षेत्र में चलेगी। 22 मई को किसान आंदोलन-2 के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय किसान एकता बीकेई डबवाली में बड़ा किसान सम्मेलन करेगी, जिसमें हजारों किसान मजदूर डबवाली पहुंचेंगे।