आंगनवाड़ी और आशा यूनियन ने किया सैलजा का समर्थन

यूनियन | Kumari Selija | Khabrain Hindustan | आशा यूनियन |

सिरसा, 9 मई। जिला पार्षद कर्मजीत कौर वैदवाला की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी यूनियन आंगनवाडी हेल्पर और आशा यूनियन की सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी में आस्था रखते हुए कुमारी सैलजा को समर्थन दिया

और कुमारी सैलजा को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिला पार्षद कर्मजीत कौर वैदवाला ने कहा कि पिछले दस सालों से आंगनवाडी यूनियन, हेल्वर यूनियन व आशा वर्कर यूनियन के बैनर तले संघर्ष किए गए पर सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका हल भी करवाया जाएगा। कांग्रेस नेत्री कर्मजीत कौर ने कहा कि भाजपा के शासन में हर वर्ग दुखी है इस लिए अब चुनावों में भाजपा का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोगों के हितों के अनुसार योजनाएं बनाई।

भाजपा ने कभी फैमिली आईडी तो कभी प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को लाइनों में लगवा कर परेशान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कमेरे वर्ग की सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही सुनवाई कर सकती है।

इस दौरान कुमारी सैलजा ने सभी वर्करों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा ताकि उनकी लंबित समस्याओं का समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *