कहा लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में सभी लें भाग
सिरसा, 25 मई। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमीर चावला ने सिरसा के बाल भवन स्थित बूथ पर अपना मतदान किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम भारत की सबसे पंचायत मेें जनता के हितों की रक्षा करने वाले सदस्य भेज सकें।
अमीर चंद चावला ने कहा कि कुछ लोग मतदान के दिन मतदान करने बूथ तक नहीं पहुंचते । उन्होंने कहा कि इस पर्व में हम सबको आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सैकडों वर्षों तक हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी और लाखों की संख्या में कुर्बानियां दी तब जाकर हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हम अपने वोट के आधार पर अपना प्रतिनिधि और सरकार चुन सकें।
इस लिए हमें जो अधिकार प्राप्त हुआ है उसके महत्व को समझना चाहिए।