लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस ने कसी कमर, सीएपीएफ की 12 कंपनियां पहुंची

लोकसभा चुनावों | Khabrain Hindustan | Haryana

प्रदेश में 2289 मतदान संवेदनशील केंद्रों पर रहेग पैनी नजर
चंडीगढ, 21 मार्च। लोकसभा चुनावों को हरियाणा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने पंचकूला में इलेक्शन सेल स्थापित किया है। चुनावों के दौरान इस सेल से सूबे में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा ।

जिसके चलते लोग भय मुक्त होकर निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस बारे में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इलेक्शन सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

इलेक्शन सेल के सुपरविजन के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार को जिम्मवारी सौंपी गई है। इसी प्रकार नोडल अधिकारी के तौर पर डीएसपी (कानून एवं व्यवस्था) ममता सौदा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में डीएसपी तथा एएसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो पुलिस मुख्यालय में स्थापित किए गए इलेक्शन सेल में निर्धारित बिंदुओं बारे में रोजाना अपने जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे।

इलेक्शन सेल की कार्यप्रणाली के बारे में डीजीवी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में बनाए गए इलेक्शन सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इलेक्शन सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता तथा उसकी तैनाती एवं इससे संबंधित मुद्दों को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर क्रिटिकल एरियों की पहचान कर वहां पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इसी प्रकार सूबे के सभी जिलों द्वारा उनके द्वारा सील होने वाले सामान की रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालन संबंधी रिपोर्ट भी चुनाव सेल को भेजी जाएगी। इलेक्शन सेल 24 घंटे संचालित रहेगा। राजपत्रित अवकाश तथा छुट्टी वाले दिन को भी यहां पर स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी । सूबे में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए विभिन्न स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है।

आदर्श आचार संहिता की पालना तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश पर पुलिस की कडी नजर रहेगी। प्रदेश में चुनाव आयोग की सी-विजिल एप के माध्यम से भी चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में सीएपीएफ की 12 कंपनियां भी पहुंच चुकी हैं उनकी अलग-अलग जिलों में तैनाती कर दी गई है।

2289 मतदान केंद्र संवेदनशील
हरियाणा में इस बार कुल 19 हजार 812 मतदान बनाए जाएंगे, जिनमें 6 हजार 224 शहरी और 13 हजार 588 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं। इनमें 2289 संवेदनशील और 63 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर औसतन 1001 मतदाता अपने मत डाल सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित जनसुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

इस बार लगभग 2 करोड वोटर
हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 38 हजार 247 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 64 हजार 760 है। इसी तरह से 100 से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 11 हजार 28 है। 120 आयु के 41 मतदाता हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से घर जाकर उनसे विकल्प लिया जाएगा कि वे मतदाता केंद्र में आकर मतदान करना चाहते हैं या फिर घर से।

सर्विस मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 572 है। 18 से 19 आयु के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार 504 है और 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 39 लाख 31 हजार 717 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *