चंडीगढ, 20 मार्च। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिलने पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभय सिंह चौटाला को वाई+ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार को यह आदेश दिया है। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अभय सिंह चौटाला ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की थी।
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि कुछ समय से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पद यात्रा के दौरान 17 जुलाई को रात लगभग 9 बजे कॉल किए गए और वॉइस मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। उस समय अभय चौटाला के निजी सहायक रमेश गोदारा की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। गत 7 मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए 24 घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था।
कोर्ट में दायर की गई याचिका में अभय चौटाला ने बताया था कि 25 फरवरी को कुछ गैंगस्टरों ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी और राठी को 11 गोलियां लगी थीं। वारदात के बाद लंदन में मौजूद गैंगस्टरों ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। चौटाला ने कहा कि वह लोगों के लिए हर स्तर पर सरकार का विरोध कर रहे है।
हरियाणा राज्य विधानसभा, सार्वजनिक बैठकों और रैलियों में नशीली दवाओं की तस्करी, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया है। सरकार उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। याचिका में हाईकोर्ट से इस मामले में आदेश देने का आग्रह किया गया था।
उनके निजी सचिव के पास विदेशी नंबर से आए इस कॉल के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं धमकी के बाद अभय चौटाला की सिक्योरिटी बढा दी गई है। उनके साथ पुलिस की अतिरिक्त गाडी तैनात कर दी गई है। अभय चौटाला ने कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं है । वह लोगों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे।
पुलिस ने इनेलो वर्कर से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए नंबर की जानकारी ले ली है। अब उसके जरिए धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। मामला राज्य के बडे राजनीतिक घराने के विधायक से जुडा होने के कारण पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि इनेलो मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। युवाओं को सरकार पर भरोसा नहीं रहा है, इसलिए वह अपनी जमीन बेचकर विदेशों की तरफ जाने को मजबूर हो रहे हैं। वह वायदा करते हैं कि अगर इनेलो सत्ता में आती है तो फिर युवाओं को रोजगार और सुरक्षा देंगे।