मल्टी नैशनल कैंप के लिए सिरसा की भूमिशा शर्मा ने किया क्वालीफाई

भूमिशा शर्मा | Khabrain Hindustan | Bhumisa Sharma

सिरसा। शहर के सीनियर बॉक्सिंग कोच राहुल शर्मा की जाबांज बेटी भूमिशा शर्मा ने अपने शानदार पंच से नैशनल ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फिलीपाइन, कजाकिस्तान, थाइलेंड व श्रीलंका के मल्टी नैशनल कंैप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पिता व कोच राहुल शर्मा ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बेटी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि एनसीओई, रोहतक स्पोट्र्स अथोरिटी ऑफ इंडिया में 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित नैशनल ट्रायल में 80 किलोग्राम भार वर्ग में अपने शानदार पंच से नैशनल कंैप में विजय हासिल की। उन्होंने बताया कि भूमिशा शर्मा स्पोट्र्स विजय बॉक्सिंग एंड फिजिकल फिटनेस सेंटर, हिसार रोड सिरसा में प्रशिक्षण ले रही है। भूमिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा यशपाल शर्मा व दादी प्रेम लता शर्मा सहित अपने माता-पिता को दिया है, जिनके आशीर्वाद व प्रोत्साहन से वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है।

भूमिशा को इस उपलब्धि के लिए सिरसा बॉक्सिंग परिवार की ओर से सतवीर कौर, नीतू, विनोद भरोखां, पवन ख्योंवाली, संदीप बैनीवाल, मोहित नैन, सतीश जांगड़ा, रोबिन, कर्मवीर, कृष्ण भरोखां, विनोद गोदारा, राकेश सहारण, जेडी सेठी, राजकुमार चोपड़ा, कुलदीप सिंह, इंद्र लूथरा, लक्की, भुवनेश मेहता, अशोक कुमार, पवन, राजेश कंबोज, गुरदेव सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन अवार्डी मनदीप जांगड़ा, एईओ अनिल व एईओ हरबंस सहित समस्त शारीरिक शिक्षा विभाग ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *