तीन दिवसीय कार्यक्रम में जुटे 10 देशों के समाजसेवी, संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्यों पर हुई चर्चा
ऐलनाबाद, 18 मार्च। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था दिव्या युवा मंच के तत्वाधान में 15 से 17 मार्च तक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए दिव्या युवा मंच के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुभाष चौहान ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कुछ सतत विकास लक्ष्य निर्धारित किये गए है जिनकी प्राप्ति के लिए दुनियाभर में समाजसेवी लोग दिन रात निस्वार्थ भाव से लगे हुए है।
इस कार्यक्रम में 10 देशों के युवा समाजसेवी ऐलनाबाद की धरा पर जुटे और तीन दिनों तक इन सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा जॉर्जिया, ताजिकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, लाइबेरिया, सूडान, नामीबिया सहित अन्य कई जगहों से युवा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र में किये जा रहे समाजसेवी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चौहान ने बताया कि पांच विभिन्न देशों की बेटियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने धरती पर बढ़ते पर्यावरणीय असंतुलन पर गहरी चिंता व्यक्त की और समाज के सभी वर्गों से इस पर्यावरणीय असंतुलन को रोकने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरे ब्रह्मांड में धरती ही केवल एक ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन संभव है लेकिन इस धरती पर जिस प्रकार के हालात बनते जा रहे हैं उसके चलते वह दिन दूर नहीं जब यह धरती भी प्राणी मात्र के रहने लायक नहीं रहेगी। इसलिए हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
कार्यक्रम में प्रभावी मंच संचालन दीपशिखा सरदाना ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी देशी विदेशी डेलीगेट्स को आयोजक संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चौहान ने बताया कि सभी डेलिगेट्स ने स्थानीय अटल पार्क में पहुंचकर पतंजलि योग परिवार द्वारा चलाई जा रही योग कक्षा में पहुंचकर योग अभ्यास किया। योग गुरु हेमराज सपरा, नीरज कटारिया व गीता बेनीवाल ने सभी देसी विदेशी डेलिगेट्स को योग का परिचय बताया।
सभी डेलिगेट्स योग करके बहुत खुश नजर आए। कार्यक्रम के उपरांत सभी डेलिगेट्स ने स्थानीय डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल व आर आर मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज, हर प्रभ आसरा सेवा सिमरन केंद्र में जाकर असहाय व बेसहारा लोगों से बातचीत की। उनकी हालात व दुःख सुनकर सभी डेलिगेट्स भावुक हो उठे। उन्होंने यहां की व्यवस्था को काफी सराहा। बाद में सभी डेलिगेट्स ने ब्रह्माकुमारी आश्रम रानियां का भी दौरा किया जहां पर ब्रह्माकुमारी बहन कमलेश दीदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ब्रह्माकुमारी मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने सभी डेलिगेट्स को माउंट आबू में भ्रमण करवाने का भी निमंत्रण दिया। आपको बता दे कि दिव्या युवा मंच के बैनर तले ऐलनाबाद में यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय युवा विकास सम्मेलन आयोजित किया गया था।