सिरसा, 18 मार्च। झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने नशे के मुद्दे को सबसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा है कि बढ़ते अपराधों की वजह भी नशे की लत ही है। उन्होंने कहा कि युवक वर्ग नशे को आधुनिक लाइफ स्टाइल का हिस्सा समझ रहे हैं। इसी कारण वे नशा की दलदल में फंसते जा रहे है। नशे की लत पडऩे के बाद नशा करने के लिए उनको पैसों की जरूरत पड़ती है तो वे चोरी, हत्या, डकैती, लूट-पाट जैसे अपराधों में लिप्त हो जातें हैं।
युवा देश का भविष्य होता हैं, लेकिन हमारा यह भविष्य नशे के समंदर में डूबता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं जहां सरकार के प्रयासों के बिना उन्हें नशे की दलदल से बाहर निकल पाना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि युवा नशे के मकडज़ाल में फंसकर बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं।
इससे उनकी सेहत तो खराब हो ही रही है साथ ही उनका सामाजिक स्तर भी गिरता जा रहा है। सरकार ने अगर कड़े कदम नहीं उठाए तो आने वाले कुछ सालों में नशा युवा वर्ग की बर्बादी का सबसे कारण बन जाएगा।
विनोद झोरड ने कहा कि प्रदेश में शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ बार-बार आवाज उठा कर नशे को खत्म करने की बातें तो की जाती रही है पर परिणाम कुछ भी नहीं निकल पा रहा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार व पुलिस प्रशासन चाहे तो नशे से नकेल कसना कोई असंभव कदम नहीं है।
फिर भी पता नहीं क्यों प्रदेश में नशे के हो रहे कारोबार पर अब तक लगाम नहीं कसी जा सकी है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि हमारे युवा वर्ग को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंनेे यह भी कहा कि झोरड़ खाप के बैनर तले नशे के लिए अभियान चलाया जाएगा।