पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करवाने में डेरा सच्चा सौदा से संबंधिक किसी प्रकार का कोई हाथ नहीं: जितेंद्र खुराना

डेरा सच्चा सौदा | Khabrain Hindustan | Jitendar Khurana

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्पोक्सपर्सन जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने कहा कि अगर प्रदीप कलेर नाम के व्यक्ति द्वारा ऐसे बयान जैसे की मीडिया में बताया जा रहा है, दिये गए है तो ये बिलकुल पूरी तरह से झूठे व निराधार है और किसी साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। डेरा सच्चा सौदा के फॉलोवर, पूज्य गुरु जी, बहन हनीप्रीत इन्सां और डेरा मैनेजमेंट के किसी भी सदस्य का सत्कार योग पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करवाने में किसी प्रकार का कोई हाथ नहीं है।

डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु जी द्वारा हमेशा से सभी धर्मों का सम्मान किया गया है। इस तरह के झूठे बयान पहली बार नहीं करवाए गए। इससे पहले भी महेंद्र पाल बिट्टू के 164 के बयान भी एसआईटी द्वारा करवाए गए थे जो की सीबीआई इंवेस्टिगेशन में बिलकुल झूठे साबित हुए हैं।

जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने कहा कि सीबीआई ने जब इस केस की पूरी गहनता व पूर्णत: साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन 4 वर्षों तक जिसमें हैंडराइटिंग एक्सपर्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट, डंप डाटा, मोबाइल सीडीआर, ईटीसी व अन्य सभी तथ्यों की जांच करके इस केस को कैंसल करके क्लोजर रिपोर्ट मोहाली सीबीआई कोर्ट में दायर करते हुए ये कहा था कि इस केस में डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य व पूज्य गुरु जी का किसी प्रकार का हाथ नहीं है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि 164 के झूठे बयान बिट्टू को टॉर्चर करके बुलवाए गए। जैसे ही सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट आने का एसआईटी को पता चला तो एसआईटी ने ये इंवेस्टिगेशन सीबीआई से वापिस ले ली जो कि नहीं ली जा सकती थी। इसी इशू को लेकर पूज्य गुरु जी द्वारा माननीय हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन केसों की प्रोसिडिंग पर स्टे लगा दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *