शख्सियतों ने किया सम्मानित
सिरसा। जगत में ये कहावत सही कही गई है कि मेधा को किसी देश अथवा काल की सीमाएं नहीं रोक सकती और इस कहावत को मिल्स रेस्तरां संचालक व सिरसा निवासी हितेश त्रिवेदी व गोपुल त्रिवेदी की छोटी पुत्री मेहर ने सिद्ध कर दिखाया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रथम कक्षा की छात्रा मेहर ने मेगामिनक्स क्यूब को सबसे तेज हल करने का रिकॉर्ड बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर्स में अपना नाम दर्जकर सिरसा को गौरवान्वित किया है।
5 साल, 10 महीने और 18 दिन की उम्र में प्रतिभाशाली मेहर ने 7 मिनट, 20 सेकंड और 92 मिलीसेकंड में मेगामिनक्स क्यूब को हल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व यह रिकॉर्ड मेहर से पूर्व मिस भार्गवी सिंह द्वारा बनाया गया था। उन्होंने ये रिकॉर्ड 7 साल, 2 महीने की उम्र में 12 मिनट व 55 सेकंड में बनाया था।
मेहर के इस रिकॉर्ड हासिल करने पर उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व इन्नर व्हील क्लब सिरसा हाइट्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया। वहीं उनके अभिभावक हितेश त्रिवेदी व गोपुल त्रिवेदी ने बताया कि बचपन से ही मेहर अपने प्रत्येक कार्य में दक्षता का परिचय देती आ रही है और इसी दक्षता के चलते उसने यह अद्भुत कार्य कर दिखाया। उन्होंने बताया कि इस कार्य की सिद्धहस्तता मेहर ने रेनबो अकेडमी के बैनर तले हासिल की।