नई दिल्ली, 11 मार्च। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय स्तर की एक मीटिंग नई दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें पंजाब से व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने भाग लिया। इस मीटिंग में पंजाब डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के दिनेश गोयल (जगराओं) व अंकुर बंसल (मानसा) ने भी भाग लिया।
मीटिंग में पंजाब के व्यापारियों की ओर से मांग उठाते हुए अग्रवाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस बार-बार रिन्यू करने और उसकी फीस लेने की बजाय उसे एक बार के लिए ही बनाया जाए। इसी प्रकार जब जीएसटी लागू किया गया था तब 3 साल तक कोई केस नहीं खोलने की बात की गई थी।
किंतु अब विभाग 2017-18 से लेकर हर छोटी-मोटी तकनीकी गलती पर केस खोल रहा है, इन 3 साल के केसों की सेटलमेंट की जाए क्योंकि इसमें टैक्स चोरी नहीं, बल्कि तकनीकी गलतियां है।
उन्होंने मॉडर्न ट्रेड की बात करते हुए कहा कि मॉडर्न ट्रेड को व्यापारियों से व्यापारी को माल बेचने की अनुमति दी गई थी। किंतु अब मॉडर्न ट्रेड व्यापारी की बजाई उपभोक्ता को सीधा माल बेच रहा है । जिससे व्यापारियों के व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इसे बंद करवाया जाए। अग्रवाल ने 43- बी एक्ट की बात करते हुए कहा कि 5 करोड़ की बिक्री वालों को 15 दिन की उधार और 10 करोड़ की बिक्री वालों को 45 दिन की उधार का नियम बनाया गया है।
जबकि यह नियम निर्माता के ऊपर लागू होना चाहिए, ना कि व्यापारियों पर लागू होना चाहिए। अग्रवाल ने इन मांगों को वित्त मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने और चुनाव से पहले यह मांगे मानने का आग्रह किया। अग्रवाल की मांगों पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने उनकी मांगें वित्त मंत्री के समक्ष रखने पर सहमति जताई।