भरतपुर में स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी में दो दिवसीय राजस्थान प्रीमियर लीग (जूनियर) आयोजित

भरतपुर, 9 मार्च। राजस्थान के भरतपुर में आगरा रोड स्थित 19 स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी में दो दिवसीय राजस्थान प्रीमियर लीग (जूनियर) का आयोजन हुआ। टीम एसएमडी स्मार्ट स्कूल, पंजाब और शारदा एकेडमी राजस्थान की थी। डीग जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर रहे मुनेश चौधरी के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। तीन मैचों की इस सीरीज में पहले दिन संभाग अध्यक्ष डॉ. तेज सिंह फौजदार ने दोनो टीमों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और पहले मैच में पंजाब की टीम को राजस्थान की टीम ने हरा दिया।


सीरीज के दूसरे दिन आयोजित हुए दोनो मैचों को एसएमडी स्मार्ट स्कूल, पंजाब की टीम ने बड़े अंतर से लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। रोचक बात यह रही कि एसएमडी स्कूल पंजाब की टीम में दूसरी, तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थी भी शामिल थे, लोकप्रिय बाल किसान नेता अंगद सिंह भी इस रोमांचक सीरीज में पंजाब की ओर से खेले ।


सीरीज के आखिरी दिन पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश मंत्री भाजपा गिरधारी तिवारी ने विजेता एसएमडी स्मार्ट स्कूल, पंजाब को ट्राफी देकर एवं टीम के खिलाडिय़ों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और युवा खिलाडिय़ों से पंजाब व राजस्थान सहित पूरे देश का नाम दुनिया में रोशन करने का आह्वान किया ।


एसएमडी फाउंडेशन के अध्यक्ष और प्रसिद्ध किसान नेता डॉ. नरेंद्र सिंह फौजदार ने प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी का माला साफा पहना कर सम्मान किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया और फाइनल की दोनों टीमों को सम्मानित किया।


इस मौके पर शारदा एकेडमी के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा, मदनमोहन अरोड़ा, पूर्व शाखा प्रबंधक, एसबीआई, प्रभारी ललित चौधरी, होमेश शर्मा पिदावली, चेतन अंधाना, अर्जुन सोलंकी, संजय चाहर, पोद्दार 19 स्पोर्ट्स सहित सैकड़ों लोग इस सीरीज के दौरान मौजूद रहे। प्रमुख कोच अर्जुन सोलंकी ने बताया कि पंकज सिंह मैन आफ द सीरीज, क्षितिज मैन आफ द मैच घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *