पासपार्ट में गड़बड़ पाए जाने पर युवती सहित दो को दुबई से किसा डिपोर्ट, अमृतसर में एरेस्ट

पासपार्ट | Khabrain Hindustan | Passport | Amritsar

अमृतसर, 9 मार्च। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से डिपोर्ट हुई एक युवती व एक व्यक्ति को गिरफ्तार गया है। पासपार्ट में कुछ गड़बड़ी पाए जाने पर इन दोनों को दुबई के इमिग्रेशन विभाग ने एंट्री देने से मना करते हुए उन्हें डिपोर्ट कर दिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ कर पुलिस मामला दर्ज करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

आरोपी युवक की पहचान अमृतसर जिले के मनजिंदर सिंह और युवती की पहचान कस्बा अजनाला के एक गांव निवासी मनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। उक्त दोनों भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुबई गए थे। जब दुबई में इमिग्रेशन विभाग ने इनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की तो उनमें गड़बड़ पाई गई।

जिसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने दोनों आरोपियों को कतर एयरवेज में वापस भारत भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने किसी अन्य के पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर उसे अपना पासपोर्ट बना लिया। इन पासपोर्ट के साथ वे दुबई चले तो गए, जहां गड़बड़ पकड़ी गई। दोनों के डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जा रही है।

भारतीय इमिग्रेशन अधिकारी पूछताछ के बाद दोनों को अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां इनके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *