पंचकूला से प्रदेश भर के लिए 4200 करोड रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की
पंचकूला, 7 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को पंचकूला से प्रदेश भर के लिए 4200 करोड रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पंचकूला में जल्द ही मेट्रो आएगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद मई-जून में और भी प्रोजेक्टों के शुरूआत की घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में एक लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के सदस्य रोडवेज की सामान्य बसों में एक हजार किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरुआत पंचकूला से कर दी गई है। इसमें 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा होगा। पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे। सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कई नए प्रोजेक्ट के उद्घाटन किया, इन शिलान्यास प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी हम ही करेंगे। सीएम ने बताया कि 1612 प्रोजेक्ट पर 17203 करोड़ का खर्च आया है।
सीएम ने कहा कि अगले सत्र में भी लोगों के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। सीएम ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार में रीजनल लेवल पर काम होता था, हरियाणा का एक समान विकास हमारा उद्देश्य है। वहीं स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के शासन की भरपाई मुख्यमंत्री ने साढे 9 साल में कर दी है।
गांव में विकास शहरों की तर्ज पर हो रहा है। सीएम ने पंचकूला से राज्य के सभी 22 जिलों में 938 करोड़ की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया। साथ ही 2684 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के 679 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।