हरियाणा में बीजेपी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, गठबंधन में शामिल जेजेपी अलग लड़ सकती है चुनाव

बीजेपी | Khabrain Hindustan | Politics

चंडीगढ, 7 मार्च। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने 195 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कई राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर वार्तालाप जारी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो हरियाणा में भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसको लेकर सूबे की ओर से पार्टी द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को फीडबेक भी दे दिया गया है। हरियाणा में बीजेपी ने 2019 में सभी 10 लोकसभा सीटें जीती थीं।

विशेष बात यह है कि बीजेपी हरियाणा में बिना गठबंधन के लोकसभा में जाने की तैयारी में है, जबकि प्रदेश सरकार में बीजेपी के साथ जेजेपी गठबंधन के तौर पर सत्ता में शामिल है। बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर गेंद जेजेपी के पाले में डाल देगी, जिससे ये संदेश न जाए कि बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ा है।

बीजेपी का मानना है कि सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद जेजेपी को गठबंधन को लेकर फैसला करना होगा कि उसे सरकार में बने रहना है या नहीं।


बीजेपी के अनुसार हरियाणा में अभी भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों में पॉजिटिव मैसेज गया है। हाल ही में इसको लेकर पार्टी स्तर पर कराए गए सर्वे में भी 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इस फैसले की सराहना की है। साथ ही सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर संभावित मजबूत दावेदारों का भी डाटा दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत निश्चित है।


भाजपा नेतृत्व ने जेजेपी को लेकर एक अन्य फॉर्मूला भी बना रखा है। इसमें बीजेपी लोकसभा की कोई सीट जेजेपी को न देकर उसे विधानसभा चुनाव में कुछ ज्यादा सीटें ऑफर कर सकती है।

हाल ही में हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी ने भी कहा है कि पार्टी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड रही है। उधर जेजेपी भी लोक सभा चुनावों को लेकर जिला स्तर पर कार्यालय खोल रही है और पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को चुनावों में कमर कसने के निर्देश दे रहे है। जिससे लगता है कि बीजेपी द्वारा जेजेपी को कोई सीट न देने की स्थिति में जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारने के मूड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *