सिरसा, 28 फरवरी। स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह )के प्रदेशाध्यक्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक गुरदीप सिंह सैनी 29 फरवरी वीरवार को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने 28 साल 24 दिन एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं विभाग को दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनूर से उन्होंने अपनी सेवा एसएस अध्यापक के रूप में शुरू की थी।
वहीं, उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नटार, नागोकी, झोरड़नाली एवं बाढड़ा (चरखी दादरी) में भी अपनी सेवाएं दी। अपने पूरे सेवाकाल के दौरान गुरदीप सैनी ने शिक्षक वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया व उनकी मांगों का सरकार से समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए श्री गौशाला में बुक बैंक स्थापित किया और सैकड़ों विद्यार्थियों की शिक्षा जारी रखने में अपना अहम योगदान दिया।
इसी बुक बैंक के माध्यम से उन्होंने छोटे बच्चों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरण का भी अभियान चलाया। सामाजिक कार्यों व सरकारी नौकरी के दौरान संघर्ष करते हुए भी उनकी स्कूल में उपस्थिति व परिणाम शत-प्रतिशत रहा। नकलरोधी दस्ते का संयोजक रहते हुए उन्होंने पूरे जिले में नकल रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए।
इतना ही नहीं हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक के रूप में गुरदीप सैनी ने सफल कार्यक्रम आयोजित करके जिला प्रशासन व लोगों पर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। गुरदीप सैनी स्पेशल चेयरमैन फ्लाइंग सिरसा के कन्वीनर जैसे अहम पद पर भी रहे। सेवाकाल के दौरान गुरदीप सैनी को तीन बार जिला प्रशासन दिया सम्मानित किया गया व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोेर्ड द्वारा भिवानी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सुशीला देवी अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया।
अनेक सामाजिक कार्यो में उनकी उपस्थिति लगातार बनी रही। उनकी सेवानिवृति पर मित्रों, शिक्षक समाज, अधिकारियों व हर वर्ग के लोगों ने उन्हें साफ-सुथरे सेवाकाल के लिए बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।