हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू ने कहा भाजपा अफवाह फैला रही है सारे विद्यायक हमारे संपर्क में है जिन्होंने राज्यसभा में क्रोसवोटिंग की । भाजपा झूठी अफ़वाह फैला रही है पार्टी को तोड़ने के लिए पार्टी कांग्रेस पार्टी संगठित है इसे कोई तोड़ नही सकता।
इससे पहले विक्रमादित्य ने बुधवार को कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था की गेंद अब आलाकमान के पाले में है ।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा लोकतंत्र में आम जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। हिमाचल की जनता ने अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल किया और स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाई। लेकिन भाजपा धनबल, एजेंसियों की ताकत और केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल वासियों के इस अधिकार को कुचलना चाहती है। इस मक़सद के लिए जिस तरह भाजपा सरकारी सुरक्षा और मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है, वह देश के इतिहास में अभूतपूर्व है। 25 विधायकों वाली पार्टी यदि 43 विधायकों के बहुमत को चुनौती दे रही है, तो इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिनिधियों के खरीद-फरोख्त पर निर्भर है।
इनका यह रवैया अनैतिक और असंवैधानिक है। हिमाचल और देश की जनता सब देख रही है। जो भाजपा प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेशवासियों के साथ खड़ी नहीं हुई, अब प्रदेश को राजनीतिक आपदा में धकेलना चाहती है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा हिमाचल की जनता ने PM मोदी को नकार कर कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था। जहां हम अपनी गारंटी लागू करने में लगे थे, मोदी जी की गारंटी है- कांग्रेस की सरकारों को गिराओ।
लेकिन जनता ने कांग्रेस को जो जनादेश दिया है, हम उसके साथ विश्वासघात नहीं होने देंगे। कांग्रेस सचिव जयराम रमेश ने कहा की सभी विधायकों से बातचीत के बाद कदम उठाएंगे , कड़े फैशले लेने से पीछे नही हटेंगे
हिमाचल सीएम सुखविंदर सुक्खू का बयान
मैंने इस्तीफा नहीं दिया मैं एक योद्धा हूं योद्धा संघर्ष करता है और संघर्ष में जीत होती है। मुझे अभी पता लगा की मेरे इस्तीफे की खबर चलाई जा रही है ये अफवाह है इसलिए मैं शप्ष्टीकरण देने आया हूं। बजट के दौरान बहुमत साबित करेंगे । भाजपा के साथ गए विधायक मेरे सम्पर्क में है । पूरे 5 साल हिमाचल में हमारी सरकार चलेगी। और कहा की बजट भी आज ही पास होगा। सीएम सुक्खू ने कहा हरियाणा पुलिस और crpf ne विधानसभा का गेट तोड़ दिया हिमाचल पुलिस इस मामले में FIR करेगी !