परमात्म तुल्य है मातृ शक्ति: प्रो. गणेशीलाल

प्रो. गणेशीलाल | Khabrain Hindustan | Kharian

सिरसा, 26 फरवरी। जिले के गांव खारिया में ब्रह्मकुमारीज की ओर से शिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। खारिया के ब्रह्मकुमारीज ओम शांति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ में उनके सुपुत्र मनीष सिंगला इस शुभ अवसर पर मौजूद थे। इसके अलावा पंडित जयप्रकाश शास्त्री राष्टï्रीय अध्यक्ष-राधा माधव धर्म प्रचारक समिति भी बतौर विशिष्टï अतिथि शामिल हुए।

प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि मैं सम्मान करता हूं इन ब्रह्मकुमारी बहनों का, जो अपना सब कुछ त्याग कर विश्व में शांति का संदेश दे रही हैं। विश्व के 140 देशों में भारतीय संस्कृति को एक नई पहचान दे रही है। धरती पर जो परमात्मा का स्वरुप दे देखते हैं, वो मां ही है, जो बच्चे को जन्म देने के बाद भी संस्कार भर कर उसका जीवन देव तुल्य बनाती है। शास्त्री ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि आज इस कलियुग में व्यक्ति उलझा हुआ है, उसे शांति का कोई मार्ग नहीं मिल रहा है।

ब्रह्मïाकुमारी बहनें बहुत अच्छा मार्ग संसार को दिखा रही हैं। शिव से जोड़ रही हैं, अध्यात्म से जोड़ रही हैं। आनंद से जोड़ रहीं है। इस कार्यक्रम में अपने आशीर्वचन देने के लिए सिरसा से पहुंची राजयोगिनी बिन्दू ने कहा कि शिवजयन्ती परमात्मा के इस धरा पर अवतरित होने का यादगार है। परमात्मा को इस धरा पर अवतरित हुए 88 साल हो चुके हैं, जिसके यादगार में ये त्योहार पूरे जिला सिरसा में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। परमात्मा इस सृष्टिï का परिवर्तन कर रहे हैं।

कलियुगी सृष्टिï को सतयुगी बना रहे हैं तो परमात्मा के इस कार्य में हम मददगार बनें। मंच संचालन बी.के. रामनिवास ने किया। बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा समां बांधा। सिरसा से पहुंचे प्रसिद्घ गायक बी.के. ऋषि ने अपने गीतों की सरगम से सबका मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *