बहादुरगढ, 26 फरवरी। इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सरकार ने उनके पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, इस लिए इस हत्या के लिए प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार को जिम्मेदार है। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला रविवार शाम को ही बहादुरगढ पहुंच गए और राठी के परिवार से मुलाकात की, सोमवार को भी अभय चौटाला बहादुरगढ में ही नफे सिंह के परिवार और पार्टी वर्करों के साथ डटे रहे।
पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कई खुलासे किए और सीधे हरियाणा सरकार को इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नफे सिंह राठी सरकार से पिछले छह महीने से सुरक्षा की मांग रहे थे। उन्होंने छह माह पहले गुरुग्राम में खुद मुझे इस बारे में बताया था। नफे सिंह ने कहा था कि मेरी जान को खतरा है और मुझ पर कभी भी हमला हो सकता है। मैंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। अभय चौटाला ने बताया कि नफे सिंह से यह बात सुनते ही मैंने खुद झज्जर के एसपी को फोन करके कहा कि नफे सिंह राठी पर हमले का इनपुट पुलिसवालों ने ही दिया है इसलिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
इनपुट की जांच कराने और राठी को सुरक्षा देने के लिए भी कहा था। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नफे सिंह राठी ने खुद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, डीजीपी, होम सेक्रेटरी, सीआईडी चीफ और झज्जर के एसपी को पत्र लिखे थे। इनमें उन्होंने धमकियों की जांच करने और खुद को सिक्योरिटी मुहैया कराने की गुहार लगाई थी। मैंने भी कई बार ये बात इन लोगों के साथ शेयर की मगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।