गुरुग्राम। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध गुरुग्राम के भौंडसी में सोहना रोड पर स्थित जोधा फार्म में आयोजित सत्ता परिवर्तन जनसभा में बीजेपी पर जन विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि बजट में आंकडे पेश कर जनता को गुमराह किया गया है। आंकडों से पेट नहीं भरता न ही नौकरी मिलती।
उन्होंने कहा कि संसद में सुषमा स्वराज ने प्रणव मुखर्जी को कहा था कि आंकडों से पेट नहीं भरता, आज मैं बीजेपी को उनकी बात याद दिलाना चाहती हूं कि आंकडे पेश करते से किसी को लाभ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद थी कि कर्ज माफ होगा पर मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया उसमें सिर्फ बयाज माफी की बात है जो किसानों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि किसान जब अपने हक की मांग करते है तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बीजेपी ने 5100 रुपए पेंशन देने का वादा लोगों से किया था पर 5100 रुपए पेंशन देना तो दूर की बात जो पहले से पेंशन लगी हुई थी उनकी भी काट रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर सियासत कर रही है, जबकि भगवान राम हम सबके है। क्या बीजेपी ने हमें राम-राम करना सिखाया है? मंदिर पहले भी बनते रहे है और आगे भी बनते रहेंगे। भगवान हम सबके है। राम का नाम लेने के लिए हमें बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी नौकरियों के नाम पर घोटाले पर घोटाले हो रहे है। अब तो प्राइवेट नौकरियों के भी लाले पड़ गए है। लोग अगर अपना काम शुरू करते है तो बीजेपी की गल्त नीतियों के कारण उसे भी काम बीच में छोडऩा पड़ता है। लाभ सिर्फ बड़े घरानों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्वला स्कीम के तहत सरकार ने लोगों को सिलेंडर तो दे दिए पर मंहगाई के चलते लोग सिलेंडर को दोबारा से नहीं भरवा पा रहे। रोजगार न होने पर बेकलोग की सीटें न भर कर एससी व बीसी वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है।
आज प्रदेश के युवा का पलायन हो रहा है। ये सरकार तो संविधान को ही बदलना चाहती है ताकि लोगों को उनके हक न मिल सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का हर व्यक्ति दुखी हो चुका है। ऐसे में आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को उनके बनते हक दिए जाएंगे। सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी के नेता भाषणों से लोगों का पेट भरना चाहते है पर लोगों का पेट भाषणों से नहीं बल्कि काम से भरेगा।