सिरसा, 7 जुलाई (ब्यूरो):स्नेह, सेवा व सद्भाव की प्रतिमूर्ति स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि पर एफ. ब्लॉक स्थित रॉयल प्लाजा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं।

शिविर का शुभारंभ सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने बतौर मुख्यातिथि किया जबकि शिविर में रोटरी क्लब के जिला गवर्नर भूपेश मेहता विशिष्ट अतिथि थे जबकि अध्यक्षता पंजाब केसरी हरियाणा के प्रभारी संजय अरोड़ा ने की।
मुख्यातिथि गोकुल सेतिया ने कहा कि पंजाब केसरी समाचार पत्र पत्राकरिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों की भूमिका का भी निर्वहन गंभीरता से कर रहा है।
इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों से जरूरतमंदों को काफी लाभ मिलता है और इस प्रकार के सामजिक प्रकल्पों के लिए पंजाब केसरी समूह साधुवाद का पात्र है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा में भी पंजाब केसरी ने एक खास पहचान स्थापित की है। विशिष्ट अतिथि भूपेश मेहता ने भी पंजाब केसरी की ओर से किए जा रहे
समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी विशेष दिन को अगर हम स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण और रक्तदान जैसे प्रकल्पों के साथ मनाते हैं तो इससे जहां हमें संतुष्टि मिलती है तो जरूरतमंदों को मदद मिलती है।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए पंजाब केसरी हरियाणा के प्रभारी संजय अरोड़ा ने कहा कि पंजाब केसरी न केवल एक समाचार पत्र है, बल्कि इसके साथ ही सामाजिक सरोकार व परोपकार का भी एक केंद्र है।
जहां समय-समय पर शहीद परिवार फंड के माध्यम से शहीद परिवारों के सदस्यों को सहायता दी जाती है तो देश के अलग-अलग हिस्सों में आने वाली कुदरती आपदा के समय भी यह समाचार पत्र प्रभावित लोगों की मदद करता है।
पंजाब केसरी समाचार पत्र ने सैद्धांतिक पत्रकारिता की और आपात्तकाल व इसके बाद के दौर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए बलिदान भी दिए।
इससे पहले ब्यूरो चीफ नवदीप सेतिया ने सभी का स्वागत किया जबकि वरिष्ठ संवाददाता अरुण भारद्वाज ने मंच संचालन किया।
शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशीष खुराना, फिजीशियन डा. सुरेश बिश्रोई व विश्वदीप जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. महीप बंसल, महिला रोग विशेषज्ञ डा. स्निगधा खुराना ने अपनी टीम के साथ लोगों की जांच की। एक्यू लैब की ओर से उमेश जैन के नेतृत्व में गोविंद कुमार, मोहित कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार, ने रक्त, ब्लड प्रैशर एवं शूगर की जांच की।

हरि मैडीकोज की ओर से डा. अभिषेक गोस्वामी के संचालन में प्रीत कुमार व चंद्र कुमार ने लोगों को नि:शुल्क दवाइयां दी। कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डा. रमनदीप कौर, न्यूरो सर्जन डा. अभिषेक सिंह,
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, केदार पाहवा, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के देवेंद्र मिगलानी, बलदेव दाबड़ा, अनिल डूमरा, केदार पाहवा, आनंद बियानी, कृष्ण मेहता, कीर्ति गर्ग, शाम मेहता, पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ, अंग्रेज बठला,
राजीव सैनी, वीरेंद्र बाहिया, यशपाल छाबड़ा, दीपी सेठी, देवेंद्र मेहता, वरुण छाबड़ा, पंजाब केसरी की ओर से नवदीप सेतिया,

कृष्ण कुमार, अरुण भारद्वाज, राम माहेश्वरी, प्रवीण कौशिक, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र वर्मा, संजय पासवान मौजूद थे।