सीएम ने की बेटा बचाओ अभियान के प्रयासों की सराहना
सिरसा। गांव फूलकां में आयोजित महाराज सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मानवाधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी द्वारा पिछले चार सालों से चलाए जा रहे बेटा बचाओ अभियान का एक फोटो शपथ के साथ का शुभारंभ स्वयं की फोटो लगाकर किया।
मुख्यमंत्री ने अभियान के संस्थापक तरूण भाटी की इस अभियान के लिए सराहना करते हुए कहा कि समाज में फैल रहे नशे को रोकने के लिए बेटा बचाओ अभियान को जोर-शोर से चलाना होगा।
इस दौरान उन्होंने लोगों से संकल्प भी करवाया कि वे नशे के खात्मे के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा सूरजमल जैसे महापुरुष के दिखाए रास्ते पर चलें। नशे से दूर रहें।
ऐसा लक्ष्य बनाएं कि कोई भी युवा नशों की तरफ न जाए, बल्कि खेलों और पढ़ाई से जुडक़र देश व प्रदेश का नाम रोशन करे।
अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि नए साल से बेटा बचाओ अभियान को तीव्र गति से स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, सार्वजनिक स्थल, पार्कों में जाकर युवाओं को एक फोटो शपथ के साथ अभियान के साथ जोड़ा जाएगा,
ताकि युवा नशे जैसी बुराई को समाज से जड़ से खत्म कर समाज को नशामुक्त समाज बनाने में अपना अह्म योगदान दे सकें। इस मौके पर प्रो. दयानंद शर्मा, डा. राजेंद्र कड़वासरा, हनुमान गोदारा ख्योंवाली, संसार भूषण दिवाकर,
अनिल कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार, गुरवेश सिवाच, डा. सुमित सैनी, रविंद्र सैनी, सर्वजीत धंजु, राजेंद्र कुमार, प्रणव चौधरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।