पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा की डिमांड पर सिरसा विस में विकास कार्यों के लिए जारी हुई 3 करोड़ 55 लाख की राशि

गोपाल कांडा | Khabrain Hindustan | सिरसा विस में विकास कार्यों |

शहर के वार्डों में डी प्लान से होंगे 2 करोड़ 58 लाख के विकास कार्य

ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च हांेगे 97 लाख 1 हजार रूपये

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गोपाल कांडा के आग्रह पर जारी की राशि

हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सिरसा। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हलोपा सुप्रीमों एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने जो-जो डिमांड भेजी हैं उन्हें मंजूरी मिल रही है।

इसी कड़ी में सिरसा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग विकास कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार ने डी-प्लान के तहत करीब 3 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि जारी की है।

विधायक रहते गोपाल कांडा ने ग्रामीण व शहरी विकास के लिए करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट बनाकर भेज रखे थे। पिछले दिनों पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और उनकी ओर से भेजी गई डिमांड को मंजूर कर राशि जारी करने की बात रखी थी।

गोपाल कांडा की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा के विकास के लिए राशि जारी कर दी है। शीघ्र ही काम शुरू होंगे और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।

यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा में शहरी क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के लिए करीब 2 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि जारी हुई।

उन्होंने बताया कि वार्ड 3 में मिनी सचिवालय कॉलोनी के पास पार्क के सौंदर्यकरण पर 25 लाख रूपये, मिनी सचिवालय में सार्वजनिक उपयोग के लिए पार्किंग निर्माण पर 25 लाख रूपये, युवा छात्रावास में पोर्च व पार्किंग शेड निर्माण पर 24 लाख 70 हजार रूपये,

भगत सिंह स्टेडियम में शौचालयों तथा मंच के निर्माण पर 25 लाख रूपये, नई हाउसिंग बोर्ड में बस स्टॉप शेड निर्माण पर 15 लाख रूपये, रेड का्रॅस कार्यालय के पास शेड निर्माण पर 2 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी।

इसी तरह वार्ड 5 एमआईटीसी कालोनी में सड़क निर्माण पर 1.50 लाख रूपये, डे केयर के विद्यार्थियों के लिए बाल भवन में शौचालय के निर्माण पर 4 लाख रूपये, महाराणा प्रताप पार्क के पास इंटरलाकिंग गली निर्माण पर 8 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

कांडा ने बताया कि वार्ड 6 स्थित प्रयास स्कूल में कमरों के निर्माण पर 24 लाख रूपये, शौचालय निर्माण पर 4 लाख रूपये व हेलर केयर स्कूल के नवीनीकरण पर 15 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी।

वार्ड 9 कीर्तिनगर में आंगनवाड़ी के नवीनीकरण पर 5 लाख रूपये, वार्ड 12 मेला ग्राउंड में आंगनवाड़ी के नवीनीकरण पर 5 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा के वार्ड 25 में आरकेजे कल्याण केन्द्र के नवीनीकरण पर 10 लाख रूपये, 6 शौचालयों के निर्माण पर 6 लाख रूपये, स्वीमिंगपूल पर 2 लाख रूपये, सिविल अस्पताल में हॉल व शौचालयों के निर्माण पर 24 लाख 90 हजार रूपये की राशि खर्च होगी।

वार्ड 26 रामनगरिया में आंगनवाड़ी के नवीनीकरण पर 5 लाख रूपये, वार्ड 28 में आनंद वाटिका पार्क में शैड निर्माण व बैंच लगाने पर 10 लाख रूपये, शिव पार्क में शेड निर्माण बैंच लगाने पर 10 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।

इसी तरह वार्ड 29 में आंगनवाड़ी के नवीनीकरण पर 5 लाख रूपये तथा जनता भवन रोड में अग्रवाल पार्क के सौंदर्यकरण पर 2 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी विकास कार्यों के लिए 97 लाख रूपये की राशि जारी हुई है।

उन्होंने बताया कि शेरपुरा गांव में इंटरलॉकिंग गली के निर्माण पर 5 लाख रूपये, डिंग मंडी में शमशानघाट के शैड निर्माण पर 4 लाख 95 हजार रूपये, सतपाल खाती के घर से लेकर हनुमान शर्मा के घर पर इंटरलॉकिंग गली निर्माण पर 9 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

गांव कुक्कड़थाना में एससी चौपाल के निर्माण पर 12 लाख रूपये, ताजिखेड़ा गांव में एससी चौपाल के निर्माण पर 12 लाख रूपये, नेजियाखेड़ा गांव में जल निकासी की पाईप लाइन डालने पर 8 लाख 50 हजार रूपये की राशि खर्च होगी।

उन्होंने बताया कि डिंग मंडी में आंनगवाड़ी के नवनिर्माण पर 3 लाख 33 हजार रूपये, चौबुर्जा में आंगनवाड़ी के नवनिर्माण पर 3 लाख 33 हजार रूपये, फूलकां में साधुराम लाखलान के खेत से अनिल खिचड़ के खेत तक पानी की लाईन डालने पर 9 लाख 90 हजार रूपये की राशि खर्च होगी।

फूलकां में इंटरलॉकिंग गली के निर्माण पर 6 लाख रूपये, धिंगतानिया में शिवपूरी के शैड व इंटरलॉकिंग रास्ते के निर्माण पर 8 लाख रूपये,

सलारपुर में नहर के पुल से लेकर ग्राम पंचायत तक इंटरलॉकिंग गली के निर्माण पर 5 लाख रूपये तथा शाहपुर बेगू में इंटरलॉकिंग गली के निर्माण पर 10 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी।

पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा के विकास के लिए राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *