खनोरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण-अनशन पर बैठेंगे जगजीत सिंह डल्लेवाल

बॉर्डर | Khabrain Hindustan | Jagjeet Singh | खनोरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से आमरण-अनशन |

सिरसा, 16 नवंबर। एसकेएम गैर-राजनैतिक व केएमएम द्वारा किसान भवन चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रें स में बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनोरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठेंगे।

किसानों की मांगें मनवाने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि अगर सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही और किसान नेता जगजीत सिंह के प्राण जाते हैं तो इसकी जिम्मेवार केंद्र और प्रदेश सरकार होगी।

इस के बाद अगली लाइन में दूसरे किसान नेता अपने प्राणों की आहूति देने के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे। यह कड़ी मांगें मनवाने तक जारी रहेगी। 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन-2 के आज 277वें दिन पर केंद्र व राज्य की सरकारों की किसान विरोधी नीतियों पर चर्चा की।

किसान शंभू, खनौरी व रतनपुर बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर निरंतर धरने पर हैं। 13,14 व 21 फरवरी को सरकार द्वारा किसानों पर अत्याचार किए गए। एक तरफ तो सरकार यह दावा कर रही है कि एमएसपी है, एमएसपी थी और रहेगी,

लेकिन किसान अपने धान की फसल लेकर मंडियों में परेशान हो रहे हैं। भाव व वजन में भारी भरकम काट लेकर खरीदी की जा रही है, पर सरकार मौन है। डीएपी की कमी से किसानों के गेहूं की बिजाई में देरी हो रही है।

टीएसपी खाद जो किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है, उसमें बहुत बड़ी धांधली हो रही है। अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग रेट हैं 1250 रुपए बैग से लेकर से 1350 रुपए प्रति 50 किलो बैग के रेट हैं।

पराली जलाने को छोटा किसान मजबूर हो रहा है, क्योंकि छोटे किसान को पराली की गांठें बनाने के लिए बेलर व अन्य साधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *