सिरसा। रानियां रोड श्री खाटू श्याम मंदिर में श्याम परिवार द्वारा अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में पंडित उमेश व विजेंद्र ने मिलकर विजय तनेजा व उनकी धर्मपत्नी पारुल तनेजा सहित अन्य श्रद्धालुओं के साथ गोवर्धन की पूजा करवा कर व ज्योत प्रज्जवलित की।
इस अवसर पर गोवर्धन भगवान को दूध से स्नान करवाया गया और 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने श्याम बाबा सहित सभी देवी-देवताओं को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में अन्नकूट के रूप में कढ़ी-खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया, वहीं टिफिन व अन्य साधनों से प्रसाद अपने घर ले जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातूसरिया, राकेश वत्स, विजय जैन, मनदीप सिंह, वीरेंद्र रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, मैनेजर कपिल शर्मा, संजय चावला, गोबिंद शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बांसल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।