सिरसा। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने प्रदेश सरकार से किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। जारी बयान में कोटली ने कहा कि डीएपी खाद ना मिलने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी खरीद केन्द्र पर लंबी कतार में लगने के बावजूद किसानों को जरूरत अनुसार खाद नहीं मिल पा रही। घंटो इंतजार के बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
कोटली ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का दम भरती है, जबकि दूसरी तरफ किसान परेशानी के भंवर में उलझा हुआ है।
युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि यदि पर्याप्त खाद ना मिली तो गेहूं की बिजाई समय पर नहीं हो पाएगी।
भगवान कोटली ने कहा कि इनेलो ने हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम किया है। इनेलो ने खेती और किसानी को मजबूती देने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से डीएपी खाद के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।
कोटली ने सरकार से मांग की कि वह किसानों को पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर खाद को लेकर किसानों को यूं ही परेशान किया जाता रहा तो युवा इनेलो कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।