ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है– पुलिस अधीक्षक ।
सिरसा …….पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए आगाह करते हुए बताया है कि ऑनलाइन शॉपिंग जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही जोखिम भरी भी हो सकती है ।
उन्होंने बताया है कि आप आधुनिकता के इस युग में अपने आप को सतर्क रखें तथा साइबर ठगों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें ।
उन्होंने बताया है कि त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी लुभावने ऑफर के झांसे में आकर किसी लिंक व संदिग्ध वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें ।
ध्यान रखें, एक छोटी सी गलती आपका पूरा बैंक खाता खाली कर सकती है, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमेशा सतर्क रहें ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं तथा वे लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने के प्रयास में रहते हैं ।
खासकर त्योहारी सीजन के दौरान, जब ऑनलाइन डिस्काउंट और ऑफर्स की बाढ़ आती है तो साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते हैं ।
ऑनलाइन कुछ ऐसी चीजें हमारी विश लिस्ट और कार्ट में होती हैं, जिन्हें लेने के लिए हम डिस्काउंट और ऑफर का इंतजार कर रहे होते हैं ।
जब वो कहीं भारी डिस्काउंट पर दिखता हैं तो बिना सोचे समझे हम उस संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर देते हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह ऑफर नहीं साइबर फ्रॉड का जाल है, जो फेस्टिवल सीजन पर आपके लिए ही बिछाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन ठगी का कोई एक तरीका नहीं है । साइबर ठग कई तरीकों से लोगों को बेवकूफ बनाते हैं । उन्होंने बताया कि लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट लोकप्रिय है,
इसलिए साइबर ठग नामी शॉपिंग कंपनियां के नाम पर नकली वेबसाइट बनाते हैं और ब्रांडेड सामान को बहुत ज्यादा डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचने का दावा करते हैं,तथा उनके लिंक सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं
और जब लोगों के सामने भारी डिस्काउंट वाला समान दिखाई देता है तो लोग लोभ-लालच में आकर शॉपिंग कर लेते हैं । इसलिए इन नकली वेबसाइटों से आप ऑनलाइन आर्डर तो कर देते हैं,लेकिन आपका सामान आप तक नहीं पहुंच पाता है
और आप साइबर ठगी के शिकार हो जाते है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड हो भी जाता है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन 1930 पर कॉल करें ताकि समय रहते हुए कार्रवाई की जा सके ।