जिला के अंदर तथा बॉर्डर एरिया पर रहेगी नाकेबंदी, पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार 24 घंटे रहेगी गश्त पर
सिरसा । 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है तथा सुरक्षा के साथ पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सिरसा पुलिस की ओर से निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाने के लिए तथा पूरी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के करीब 2500 जवान व अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों तथा क्षेत्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं तथा असामाजिक तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।
उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात होने वाले सभी पुलिस जवानों तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जहां जिला के अंदर सुरक्षा के चाक चौबंध प्रबंध किए गए हैं वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी पुलिस का सख्त पहरा रहेगा ।
उन्होंने बताया कि पंजाब व राजस्थान सीमा पर तथा जिला के अंदर कुल 16 पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं जहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है तथा नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐलनाबाद,रानियां तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में 40 पेट्रोलिंग पार्टियां नियुक्त की जाएगी जोकि लगातार 24 घंटे गश्त पर रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जो भी लोग बाहर से जिला के अंदर चुनाव लड़ रहे विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थन में आए हुए हैं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वे लोग निश्चित समय अवधि के अंदर खुद जिला से बाहर चले जाएं ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी होटल,रेस्टोरेंट,धर्मशाला तथा साथ लगते फार्म हाउसों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएं तथा वहां रुकने वाले लोगों के बारे में पूरी तस्दीक की जाए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस का परम दायित्व है तथा इसी उद्देश्य को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ।
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें तथा जिला में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।