गोकुल के खिलाफ दर्ज हैं एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर

गोपाल कांडा | Khabrain Hindustan | गोपाल कांडा | Gokul Sethia | कांग्रेस |

सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के तहत प्रत्याशियों के प्रचार चर्म सीमा पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में बहुत से कैंडिडेट ऐसे हैं जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं।

बात अगर सिरसा विधानसभा की करें तो कांग्रेस के गोकुल सेतिया के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। कोर्ट से क्या फैसला आता है यह तो जब कोर्ट का फैसला आएगा तभी कुछ कहा जा सकता है पर फिलहाल मामले विचाराधीन हैं।
दरअसल 11 जनवरी 2023 को सिरसा शहर थाना में गोकुल सेतिया के खिलाफ अंडर सेक्शन 323,342,506, 34 आईपीसी एंड अंडर सेक्शन 3 ऑफ एससी एसटी एक्ट 1989 के तहत एफआईआर दर्ज है।

मामला अभी विचाराधीन है। दूसरी तरफ अगर बात हलोपा के कैंडिडेट गोपाल कांडा की करें तो दिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 46/2013 अंडर सेक्शन 306/34 आईपीसी के तहत दर्ज हुई थी

जिसे बाद में जांच के बाद रद्द कर दिया गया था। दोनों ही कैंडिडेटों ने चुनाव आयोग को अपने नामांकन में अपने मामले की जानकारी डिटेल सहित दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *