विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर प्रत्याशी ने मांगा समर्थन
सिरसा। आम आदमी पार्टी के सिरसा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम मेहता ने सोमवार को हलके के गांव डिंग, ताजिया व साहुवाला में जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से आप को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान उपरोक्त गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी श्याम मेहता ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने शासन में समाज के हर वर्ग का शोषण किया और अपनी कुनीतियों से हरियाणा को विकास की बजाए विनाश के कगार पर ले गए।
वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली व पंजाब में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि की सुविधाएं देकर आमजन को लाभान्वित किया है। श्याम मेहता ने कहा कि ये सुविधाएं लागू करने का वक्त अब हरियाणा में आ गया है।
श्याम मेहता ने कहा कि भाजपा शासन में हरियाणा आज पूरे देश में बेरोजगारी में अव्वल है। बेरोजगारी के कारण ही युवा वर्ग पूरी तरह से नशे के दलदल में फंस गया है जिससे युवा वर्ग पूरी तरह से निराशा में है और उन्हें कहीं भी अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा।
आप नेता ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण न होने के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्तासीन होते ही विकास की बयार बहा देगी और सभी वर्गों को लाभान्वित करेगी। इस अवसर पर उनके साथ कविता नागर, परमजीत सिंह, गुरजीत सिंह, ओमप्रकाश, हरिसिंह व संदीप फूलकां आदि मौजूद थे।