एक परिवार की सियासत को नकार देंगे डबवाली के मतदाता, गदराना की होगी जीत : हरपाल भट्टी

डबवाली | Khabrain Hindustan | Harpal Bhatti | मतदाता |

डबवाली। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रदेश उपाध्यक्ष हरपाल सिंह भट्टी ने कहा है कि डबवाली में लोग अब एक ही परिवार की राजनीति को नकारने का मन बना चुके हैं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना को भारी मतों से जीत प्रदान करेंगे।

हरपाल सिंह भट्टी विशेष तौर पर यहां चुनाव प्रचार में शिरकत करने पहुंचे था, पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप सचदेवा ने भी उनके साथ इस अभियान में शिरकत की।

कुलदीप सिंह गदराना के साथ डोर टू डोर प्रचार में शिरकत करने के बाद भट्टी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गदराना किसान परिवार से संबंध रखते हैं और दिल्ली के बॉर्डर पर सवा साल तक चले किसान आंदोलन में वे निरंतर इस संघर्ष का हिस्सा बने रहे।

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी मानसिकता वाली भाजपा सरकार से प्रदेश को मुक्त करवाने का यह चुनाव माकूल अवसर है

इस लिए डबवाली वासियों को इस लोक विरोधी सरकार के विरुद्ध आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को अवसर प्रदान करना चाहिए।

इस अभियान में उनके साथ कुलदीप गदराना, जिला परिषद चेयरमैन, बलजिंद्र कौर, विपन शर्मा, विपन सेठी, गुरइकबाल सिंह चहल दयाराम जोइया एडवोकेट, महिंद्र सिंह एडवोकेट, राजा सरां, पवन बांसल, नवनीत कनवाडिय़ा, विक्रम गिल सहित आम आदमी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *